जगद्गुरु शंकराचार्य की जयंती मनाई गई

जगद्गुरु शंकराचार्य

जयपुर. गोवर्धन मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज का 82वां प्रकट महोत्सव गुरुवार को वीटी रोड मैदान, शिप्रा पथ, मानसरोवर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना, पीठ परिषद आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डॉ. मेघेंद्र शर्मा, डॉ. अतुल गुप्ता, मुकेश भारद्वाज आदि ने पादुका पूजन किया। बारिश के बावजूद देश-प्रदेश से हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं प्राकट्य महोत्सव में शामिल हुए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत राम गोपेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर-73, परमहंस मार्ग, मानसरोवर से धर्मसभा स्थल तक रथयात्रा व कलश यात्रा के साथ हुई। पुरी की तर्ज पर सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर रथयात्रा में शामिल हुईं, जबकि श्रद्धालु ध्वज लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रथयात्रा व कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद के संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता के निर्देशन में निकली गो रक्षा व पर्यावरण संरक्षण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी के साथ चल रहे स्वयंसेवकों ने मार्ग में पौधे वितरित किए। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से कार्यक्रम स्थल पहुंची। यहां विद्वानों ने रुद्र पाठ से पार्थिव शिवलिंग का पूजन व अभिषेक किया। मंत्रोच्चार से पंडाल गूंज उठा। मुख्य कार्यक्रम से पहले हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। श्रद्धालुओं को हनुमान चालीसा व भगवान गणेश का चित्र भेंट किया गया। इसके जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज ने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए उठ खड़े होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी अपने भूले हुए गौरव को याद करें और भारत को विश्व गुरु बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *